Faridabad NCR
जेईई मेन्स में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/20250212_184633.jpg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद के छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 (सत्र 2024-25) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के 19 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों को गौरवांवित किया है। स्कूल के सुहान गर्ग ने 99.96 प्रतिशत के साथ फरीदाबाद में दूसरा सर्वोच्च स्कोर हासिल किया है। वहीं वत्सल चौधरी ने 99.76 प्रतिशत, विधान्त गर्ग ने 99.50 प्रतिशत, अथर्व गोयल ने 99.19 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन व स्कूल की प्रधानाचार्या डा. बिंदु शर्मा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं अभिभावकों व शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों इसी तरह सफलता की ऊंचाईयों को छूते हुए स्कूल का नाम रोशन करेंगे।