Faridabad NCR
बारहवीं कक्षा का परिणाम सत्र (2020-21) में आयशर विद्यालय का शानदार प्रदर्शन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जो अपनी काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल पर पहुॅंचते हैं।
नॉन मेडिकल वर्ग की छात्रा खुशी गोयल ने न केवल विज्ञान वर्ग में अपितु विद्यालय में भी 97.40% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानविकी वर्ग की छात्रा चेन्या कुकरेजा 97.20% अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही। विज्ञान वर्ग मे सिम्मी अग्रवाल 96.40% अंकों से विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही।
जैस्मिन अरोड़ा विज्ञान वर्ग में एवं मोहित गोयल वाणिज्य वर्ग में 96% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। मनिल खुराना 96% अंक से मानविकी वर्ग में द्वितीय स्थान पर रही।
सत्र (2020-21) में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 86थी, जिसमें 16 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 16 विद्यार्थियों ने 92% -95% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।