Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में देवेंद्र, बंटी, मोनू नागर व उदय को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाडी को भी बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंयक वासी आर्य नगर बल्लबगढ़ ने अग्रसेन चौकी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 27 जुलाई की रात को अपनी गाडी में अपने घर आया था तथा गाडी को गेट पर खडा कर अंदर चला गया। जिसके बाद घर के बाहर से गोली चलने की आवाज आई, जब बाहर आकर देखा तो गाडी के ड्राईवर साईड की खिडकी के शीशे में गोली लगी हुई थी। जिसके कुछ देर बाद उसके भाई के व्हॉट्सएप पर उसकी कालोनी के रहने वाले देवेन्द्र उर्फ कालू द्वारा 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मैसेज आया तथा मैसेज में पैसे न देनें पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने तकनीकी आधार पर कार्रवाही करते हुए देवेंद्र (36), बंटी (28), मोनू (23) व उदय (20) वासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 27 जुलाई की रात को चारों आरोपी फ्रोंक्स गाडी में सवार होकर शिकायतकर्ता के घर के बाहर गए तथा उसकी गाडी के ड्राईवर साईड की खिडकी के शीशे पर फायर कर दिया। आरोपी बंटी ने फायर किया था। देवेंद्र ने असला उपलब्ध करवाया था। मोनू की फ्रोंक्स गाडी थी तथा उदय साथ देने के लिए वहां मौजुद था। वारदात के बाद चारो आरोपी गाडी में बैठ वहां से फरार हो गए। आरोपियों से फ्रोंक्स गाडी बरामद की गई है। आरोपी देवेंद्र का अपराधिक रिकॉर्ड है जो फरवरी 2025 में जेल से बाहर आया है। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।।
चारो आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।