Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बहुजन समाज पार्टी विधानसभा के अध्यक्ष के एल गौतम के नेतृत्व में वार्ड नंबर 13 ए सी नगर में नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने अपनी आंख जांच करवाई।
जांच शिविर में डॉक्टर गीत कौर नेत्र जांच की जांच की और डॉक्टर खुशी ने स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों को दवाइयां भी वितरित की।
शिविर के आयोजक बसपा विधानसभा अध्यक्ष के एल गौतम ने कहा ए सी नगर और वार्ड नंबर 13 में कृष्णा कॉलोनी, संत नगर, रामनगर, अजरोंदी तथा अजरोंदा गांव का कुछ हिस्सा आता है। इस क्षेत्र में डिस्पेंसरी की बहुत कमी है, और लोगों को उपचार की समस्या रहती है। लोगों को छोटी बीमारी के उपचार के लिए भी जिले के बादशाह खान अस्पताल में उपचार कराने जाना पड़ता है। जहां अत्यधिक भीड़ होने के कारण उनका इलाज ठीक से नहीं हो पाता।
श्री गौतम ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि उनको क्षेत्र की जनता ने जिताकर निगम सदन में भेजा तो वह सबसे पहला काम कृष्णा कॉलोनी, संत नगर, रामनगर और ए सी नगर में डिस्पेंसरी बनाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा महासचिव प्रेम कुमार, सैक्टर कमेटी अध्यक्ष मनीष कुमार, मन्नू गौतम, दानिश खान, दिलशाद अली, धर्मेद्र, बॉबी गौतम, मनोज कुमार सहित अनेक युवा मौजूद रहे।