Connect with us

Faridabad NCR

कठिनाइयों का सामना निडरता व आत्मबल से करें : एसडीएम परमजीत चहल 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 जुलाई। अपनी चुनौतियों का साहस के साथ मुकाबला करें व कभी भी हार मानकर किसी कठिनाई का सामना करना न छोड़ें। हर व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करता है, परन्तु जो व्यक्ति निडरता व आत्मबल सहित इन कठिनाइयों को पार करता है। वही व्यक्ति अपने जीवन में सफल हो पाता है। उक्त कथन फरीदाबाद एसडीएम परमजीत चहल ने फरीदाबाद स्थित के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए कहा।

एसडीएम परमजीत चहल ने बताया कि छात्रों में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने और उन्हें स्कूल प्रशासनिक के कार्यों को ईमानदारी व अनुशासन के साथ निभाने के लिए के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल, फरीदाबाद ने निष्पक्ष मतदान और साक्षात्कार के बाद एक स्कूली छात्र परिषद का गठन किया। इसी अवसर पर विद्यालय द्वारा एक समारोह की आयोजित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीएम परमजीत चहल ने छात्रों को गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान करने के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नवनिर्वाचित छात्र परिषद को जिम्मेदारी लेने की तैयारी के लिए भी बधाई दी।

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम परमजीत सिंह चहल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या मुक्ता बख्शी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। छात्रों द्वारा एक मंगलाचरण संगीत व नृत्य प्रस्तुत भी किया गया।

प्रधानाचार्या मुक्ता बख्शी ने अपने भाषण में निर्वाचित नेताओं को कर्तव्यपरायण और जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नव-निर्वाचित छात्र परिषद को आने वाले वर्ष के लिए उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने की कामना की। उनके ज्ञान के शब्द छात्रों के लिए अत्यधिक प्रेरक रहे।

समारोह में नवनिर्वाचित परिषद के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया। समारोह में मार्च का शानदार प्रदर्शन हुआ। शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व स्कूल हेड बॉय ने किया।

इस अवसर पर गत वर्ष के निर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल और स्पोर्ट्स कैप्टन ने अपने भाषण में शिक्षकों और प्रबंधन के प्रति अपने विचार और आभार व्यक्त किया। उन्होंने नव-निर्वाचित छात्र परिषद को प्रोत्साहित किया और भविष्य के प्रयासों के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। स्कूल के सभी छात्रों ने समारोह में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक व समस्त शिक्षकगण भी मौजूद रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com