Faridabad NCR
पोषण अभियान के तहत मेला आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 सितम्बर। डीसी विक्रम के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला फरीदाबाद में पोषण अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज शुक्रवार को तिगांव में पोषण जागरूकता मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र आधाना ने शिरकत की उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार लेने वाले मां व शिशु से ही स्वस्थ देश का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस माह के अंतर्गत लगाए गए पोषण मेले में महिलाओं को जागरूक कर सही पोषण की जानकारी दी जा रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित फरीदाबाद ग्रामीण ब्लॉक के गांव तिगांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पोषण मेले का आयोजन किया गया। मेले महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही यह भी बताया कि संतुलित आहार हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है।
पोषण मेले में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ मंजू श्योराण फरीदाबाद ग्रामीण ने सभी ग्रामीण महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर पोषण मेले में भाग लेने के लिए आह्वान किया। उन्होंने पोषण मेले के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों के संपूर्ण पौष्टिक आहार की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलाई व महिलाओं को एनीमिया व कुपोषण मुक्त रहने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार साफ पानी व सही सामाजिक प्रथाएं हैं। डॉ मंजू श्योराण ने सभी अभिभावकों से बच्चों को स्वस्थ रखने व एनीमिया मुक्त करने की अपील भी की व बताया कि पौष्टिक आहार लेने वाले मां व शिशु से ही स्वस्थ देश का निर्माण होता है।
इस अवसर पर सुपरवाइजर मधु, अध्यापक व अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रही।