Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य के संबंध में सर्वे का कार्य निरंतर जारी है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां निरंतर सर्वे का कार्य कर रही है। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 12 हजार 725 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में 902 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 33 हजार 447 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 5 हजार 422 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 29 हजार 309 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 6 हजार 903 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ रूरल एरिया में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 447 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 6 हजार 208 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 44 हजार 776 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 4 हजार 12 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 21 हजार 607 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 4 हजार 289 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 13 हजार 961 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 790 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 32 हजार 688 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 3 हजार 711 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव रूरल एरिया में 13 हजार 590 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 5 हजार 726 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव अर्बन एरिया में 30 हजार 347 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत एक हजार 808 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।