Faridabad NCR
बसंत पंचमी पर शहर के नामचीन शख्सियतों को मिला “चाणक्य सम्मान”
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वसंत पंचमी के मौके पर एनआईटी 2 में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें शहर के नामचीन हस्तियों को समाजिक कार्यों के लिए चाणक्य सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संयोजन केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री के वरिष्ठ मीडिया सलाहकार पंकज मिश्रा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एस एस बांगा थे। उन्होंने शिक्षा, सामाजिक, उद्योग जगत पर्यावरण सेक्टर में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ रवि हांडा, डॉ पी पी मित्तल, आर सी चौधरी, हरिश्चंद्र आजाद, रवि भूषण खत्री, संत सिंह हुड्डा, केबी दुबे, बी पी सिंह, श्री राम अग्रवाल, डॉ अजय तिवारी, पप्पू त्रिपाठी, विजेंद्र सिंह बीके पांडे रजनीश ढींगरा प्रोफेसर आर एन सिंह, डॉ डी पी वैद, राव नरेंद्र सिंह, लव मल्होत्रा, भूपेंद्र मल्होत्रा आदि को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा की। विधि विधान से पूजा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र भी शामिल हुए।