Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद तथा दिल्ली पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर मिलकर कसेगी अपराधियों पर शिकंजा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शातिर अपराधियों पर हरियाणा व दिल्ली पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर करेगी कार्रवाई । इसके लिए फरीदाबाद के दिल्ली के साथ सके एरिया में तैनात पुलिस अधिकारियों की एक बैठक पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21 सी में पुलिस आयुक्त व विकास कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें फरीदाबाद की तरफ से डीसीपी हेड क्वार्टर नीतीश अग्रवाल, जयवीर राठी डीसीपी बल्लबगढ़, नरेन्द्र कादियान डीसीपी क्राइम, सुरेन्द्र कुमार डीसीपी ट्रैफिक, नहूं जिले के एसपी वरण सिंगला, एसीपी हेड क्वार्टर विष्णु दत्त, देवेन्द्र कुमार एसीपी सराय, महेन्द्र वर्मा एसीपी ओल्ड, सत्यपाल एसीपी सेन्ट्रल, सुखबीर सिंह एसीपी बड़खल, दलबीर सिंह एसीपी मुजेसर,मुनिष सहगल एसीपी बल्लबगढ़, सुरेन्द्र कुमार एसीपी तिगांव, विनोद कुमार एसीपी आदर्श नगर, भगत राम एसीपी ट्रैफिक, पलवल जिले के डीएसपी शिवचरण एसएचओ सुरजकुण्ड, एसएचओ धौज, एसएचओ सराय, एसएचओ पल्ला, एसएचओ ट्रैफिक, एसएचओ मैट्रो मौजूद रहे।

बैठक में दिल्ली पुलिस के साउथ रेंज की ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी, एडिशनल सीपी ट्रैफिक शिबेश सिंह, डीसीपी साउथ बेनिता जयकर, डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे, एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट सुरेंद्र चौधरी सहित बॉर्डर एरिया के एसीपी व थानों के एसएचओ मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में बॉर्डर क्रॉस अपराध को लेकर सहयोग में मजबूती कार्य करने पर मीटिंग में निम्न मुद्दों पर बात हुई

1. मोस्ट वांटेड अपराधियों, गैंगस्टरों, पीओ, बेल जंपर्स आदि के संबंध में सूचना साझा करना और सीमा पार क्षेत्रों में उनकी गिरफ्तारी में मजबूती से सहयोग किया जाएगा।
2. सीमा पार से प्रभाव वाले स्थानीय आसूचना को साझा किया जाएगा।
3. विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में किरायेदार/सेवक सत्यापन का अभियानों को मजबूती से तेज किया जाएगा।
4. अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों पर सहयोग/समन्वित कार्रवाई और निगरानी और मजबूती लाई जाएगी।
5. दिल्ली और हरियाणा के बीच सीमापार छापेमारी में सहयोग करने मजबूती से कार्य किया जाएगा।
6. जेल से रिहा किए गए हार्ड कोर अपराधियों और सीमा पार क्षेत्रों में उनकी निगरानी के आंकड़ों का साझा करने में सहयोग किया जाएगा ताकि अपराध में कमी लाई जा सके।
7. अंतरराज्यीय नाकों पर संयुक्त गश्त/जांच में सहयोग किया जाएगा।
8. सीमा पार से अवैध शराब, नशीले पदार्थों और आग्नेयास्त्रों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही में मजबूती से सहयोग किया जाएगा।
9. दिल्ली की ओर नहरों के माध्यम से यूआईडीबी से संबंधित मुद्दे और उनका पोस्टमार्टम करने में सहयोग किया जाएगा।
10. जिप नेट पोर्टल पर तारीख का अद्यतनीकरण आपस में एक दूसरे का सहयोग किया जाएगा।
11. रैलियों, प्रदर्शनों और आंदोलनों के बारे में सूचना का वास्तविक समय साझा करना, सीमा पार प्रभाव वाली किसी भी कानून और व्यवस्था की स्थिति आपस में साझा किया जाएगे।
12. सीमा पार क्षेत्रों में वीवीआईपी आंदोलनों में सुरक्षा को लेकर सहयोग में मजबूती से कार्य किया जाएगा।

वारदातों को अंजाम देने के पश्चात हरियाणा से दिल्ली तथा दिल्ली से हरियाणा में छुपने वाले बदमाशों के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। हरियाणा और दिल्ली पुलिस अब कुख्यात बदमाशों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय फरीदाबाद में आयोजित संयुक्त बैठक में अपराधियों के संयुक्त रूप से पहचान करके एक दूसरे राज्यों के पुलिस को हर जरूरी जानकारी देने और जरूरत पड़ने पर संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दिल्ली, फरीदाबाद, नहूं व पलवल पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दिल्ली हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। इसमें प्राथमिकता मादक पदार्थ तस्करों अवैध हथियारों और अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया पुलिस अधिकारी असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने वालों तथा जेल से जमानत पर बाहर शातिर अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे। अपराधियों को पुलिस की सीमा विवाद का लाभ मिलता है किसी बदमाश का पीछा करने के दौरान दूसरे राज्य की पुलिस का त्वरित और अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता कई बार छिपे बदमाशों की धरपकड़ के दौरान दूसरे राज्य में पुलिस कम संख्या बल के चलते कमजोर पड़ जाती है जिसका लाभ कुख्यात बदमाश उठाते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों ने सूचनाओं के लगातार आदान-प्रदान पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस के आपसी समन्वय से पुलिस प्रणाली ओर भी मजबूत होगी जिससे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी और शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com