Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :16 जून। श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 195 पेटी देसी शराब पव्वा बरामद की है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया।
ट्रक को चेक करने पर उसमें 195 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 283 थाना सेक्टर 7 में दर्ज किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी*
विनोद पुत्र रामप्यारे निवासी गांव भगवानपुर थाना वरदह जिला आजमगढ़ यूपी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से 195 पेटी शराब देसी पव्वा संतरा मसालेदार व ट्रक अशोका लीलैंड नंबर HR 38 Q 6260 मौके से बरामद किया गया है।