Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल लॉक डाउन होने की वजह से मजदूरों को अपने घरों से दूर जहां जिस राज्य में काम करते थे वहां पर रहना पड़ रहा है। फरीदाबाद पुलिस ने आज करीब 60 ऐसे मजदूरों को रोका है जोकि दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके से जंगल-पहाड़ी के रास्ते फरीदाबाद पहुंच गए थे। पूछताछ पर पता चला कि सभी एक ही गांव पन्ना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और दिल्ली में मजदूरी करते हैं। जोकि दिल्ली मैदान गढ़ी से मध्यप्रदेश के लिए निकले थे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सभी मजदूरों को वापस दिल्ली मैदान गढ़ी भिजवाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि लॉक डाउन 3 मई तक जारी रहेगा इस दौरान किसी भी तरह की कोई गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी।