Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 24 मुकदमों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी अभिषेक उर्फ गंजा, शिवम् , चंदन कुमार, विवेक कुमार, रनजीत कुमार, युध्दबीर, सुनील, बब्लू, अतेन्द्र, अमित, दिलशाद, सदफखान उर्फ गुडिया, मोहम्मद सिराज, संजय, शिवम् उर्फ सोहित, मुकेश उर्फ मुक्कु, रोहित, वेद प्रकाश उर्फ लल्लू, रोहित, मनजय, सहजुदीव, परमिन्द्र, उमेश, साहब लाल, इन्द्रेश, अलीमुद्दीन, नरेन्द्र, अर्जुन सिंह, सागर, ब्रजेश, जय सिंह, किशन, सुमित कुमार, अंकित कुमार और राजू उर्फ पव्वा का नाम शामिल है ।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभिषेक उर्फ गंजा, शिवम् , चंदन कुमार, विवेक कुमार, रनजीत कुमार को साइबर फ्रॉड में, सदफखान उर्फ गुडिया, मोहम्मद सिराज खान को दहेज में, संजय को लापरवाही से गाडी चलाकर दुर्घटना करने में, आरोपी शिवम् उर्फ सोहित, मुकेश उर्फ मुक्कु, रोहित, को अवैध हैथियार में, आरोपी वेद प्रकाश उर्फ लल्लू,उमेश, साहब लाल, नरेन्द्र, अर्जुन सिंह, सागर, ब्रजेश, जय सिंह, किशन, सुमित कुमार, राजू उर्फ पव्वा को जुआ अधिनियम में, आरोपी सहजुदीव, परमिन्द्र, युध्दबीर, सुनील, बब्लू, अतेन्द्र, व एक अन्य इन्द्रेश को लड़ाई झगड़ा तथा आरोपी ब्रजेश, अलीमुद्दीन, को पीओ में, आरोपी अमित को अवैध शराब तस्करी में, आरोपी मनजय को रास्ता रोकने के मुकदमों में मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है।
जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी वेद प्रकाश उर्फ लल्लू,उमेश, साहब लाल, नरेन्द्र, अर्जुन सिंह, सागर, ब्रजेश, जय सिंह, किशन, सुमित कुमार, और राजू उर्फ पव्वा से 2850 रुपए नगद बरामद कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभिषेक उर्फ गंजा, शिवम् , चंदन कुमार, विवेक कुमार, रनजीत कुमार को थाना साइबर के साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार कर 29000/- रुपए नगद बरामद किए है। आरोपी अमित को अवैध नशा तस्करी के मामले में 52 इंजेक्शन बरामद कर थाना खेडीपुल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिवम् उर्फ सोहित, मुकेश उर्फ मुक्कु, रोहित, को अवैध हैथियार के फरीदाबाद के 4 अलग-अलग थानों के मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमित को 25 बोतल देसी शराब की बोतलो सहित अवैध शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता।