Faridabad NCR
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पत्रकार समाज का आईना होते हैं। जो सरकार और जनता के बीच कड़ी काम का काम करते हैं। उक्त वाक्य मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेतली ने फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैसे तो भाजपा की नायब सैनी सरकार पत्रकारों के हितों में पहले से ही काम कर रही है परंतु और भी कई योजनाएं ऐसी हैं जिन्हें पत्रकारों के सुझावों से अमलीजामा पहनाते हुए सरकार और अधिक मजबूती से पत्रकारों के हित के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वे सरकार और पत्रकारों के बीच कड़ी का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज मीडिया का दायरा बहुत बढ़ गया है। अब लोग विदेशों में भी अपने गृह क्षेत्र की हर छोटी खबर को देख, सुन व पढ़ सकते हैं। इस मौके पर फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर गोयल ने भी पत्रकारों के हितों के लिए पेंशन की उम्र सीमा 60 साल से 58 साल करने, पत्रकारों के लिए हाउसिंग स्कीम, एक्रीडेशन की पॉलिसी का सरलीकरण, पत्रकारों की टोल फ्री यात्रा सहित कई सुझाव राजीव जेतली के समक्ष रखे। जिस पर राजीव जेतली ने कहा कि वे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात कर इन सुझावों को अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर महिला पत्रकार एसोसिएशन की ओर से प्रधान पूजा शर्मा व महिला सदस्यों ने भी राजीव जेतली का अभिनंदन किया। बता दें कि राजीव जेतली इससे पूर्व भी निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं। इस मौके पर पंजाब केसरी से राजेश नागर, जी न्यूज से अमित चौधरी, विराट वैभव से खेमचंद गर्ग, पंजाब केसरी टीवी, एएनआई से पूजा शर्मा,हिंदुस्तान टाइम्स से सुभाष शर्मा, एनबीटी से ओमदेव शर्मा, राजा पटेल खबरें अभी तक, पुष्पेंद्र राजपूत हरियाणा अब तक, धर्मेंद्र राजपूत, फरीदाबाद न्यूज, मानसी अरोड़ा संचार न्यूज, वीना शर्मा, पंजाब केसरी, कोमल गुप्ता चैनल 4, मनोज तोमर ह्यूमन इंडिया, योगेश गर्ग अटल हिंद,प्रवीण शर्मा पंजाब केसरी, नरेंद्र शर्मा इंडिया टीवी, शिवम शर्मा डेली न्यूज हरियाणा, सुनील चौधरी टीवी 9, पंकज गर्ग उदय भास्कर, संजय गुप्ता हर खबर, प्रेम ईटीवी भारत, जितेंद्र वत्स साधना टीवी, सुरेश गौतम हिंदुस्तान विजन, दिनेश भारद्वाज हिंदुस्तान अब तक, रुस्तम जाखड़ दैनिक भास्कर सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।