Faridabad NCR
फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कोराना राहत कोष में 37 लाख रूपये की राशि का दिया योगदान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कोराना राहत कोष में 37 लाख रूपये की राषि दान में दी है। निगमायुक्त सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोराना राहत काष्ेा के लिए स्वेच्छा से अपने-अपने वेतन से दान की गई राषि का 37 लाख रूपये का डिमांड ड्राफट निगम महापौर सुमन बाला और निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने उपायुक्त फरीदाबाद को सौंपा है। निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जहां अपना एक दिन का वेतन राहत कोष के लिए दिया है तो वहीं अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने वेतन का 10 प्रतिषत से लेकर 50 प्रतिषत तक की कटौती मुख्यमंत्री कोराना राहत कोष के अपने वेतन से करवाई है। निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने कि निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा इस नेक कार्य के लिए उदारता से व स्वेच्छा से दिये गये दान के लिए उनकी मुक्तकंठ से प्रषंसा की और कहा कि कोराना राहत कोष में 37 लाख रूपये की बड़ी राषि जमा करके नगर निगम की टीम ने कोराना के विरूद्ध चल रहे युद्ध को एक नई ताकत दी है।
निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने कहा कि उन्हें इस बात पर बड़ा आत्मसंतोष व फ£ है कि नगर निगम की पूरी टीम आपदा की इस विकट घड़ी में षहरवासियों को न केवल मूलभूत सुविधायें प्रदान करने, षहर को वायरस मुक्त करने के लिए सेनीटाईज व सफाई का कार्य करने के लिए जी-जान से जुटी हुई है बल्कि उसने गरीब जरूरतमंदों को उनके डोर-स्टेप पर बना हुआ खाना पहुंचाने का एक अनूठा अभियान चलाया हुए है। उन्होंने षहरवासियों से अपील की कि वे लाकडाउन के दौरान सरकार व जिला प्रषासन की हिदायतों की दृढ़ता से पालना करे और लाकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें, जिससे कि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।