Faridabad NCR
फरीदाबाद नगर निगम की टीमों द्वारा 1850 से अधिक जरूरतमंद लोगों को किया खाना वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 मार्च। फरीदाबाद नगर निगम की टीमों ने आज यहां अनेकों स्थानों पर 1850 से अधिक जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खाना वितरित किया, जबकि 2475 से अधिक लोगों को समाज सेवी संस्थाओं ने बना हुआ खाना वितरित किया। इसी प्रकार 850 लोगों के लिए सूखा राशन निगम की टीमों के द्वारा वितरित किया गया। इस कार्य में अनेकों एन.जी.ओ ने भरपूर सहायता की। इन टीमों के द्वारा सेक्टर 62 के नजदीक झुग्गियों, बाबू कालोनी, बापू नगर झुग्गी, आजाद नगर झुग्गी, सेक्टर 25 झुग्गी, गुड ईयर चैक नजदीक की झुग्गियों, हरी नगर, सेक्टर 76 व 75 के नजदीक झुग्गियों, पल्ला पावर हाउस, सेक्टर 10 की झुग्गियां, नाहर सिंह स्टेडियम का निर्माण कर रहे मजदूरों, गुरूगा्रम रोड़ पर हनुमान मन्दिर के नजदीक झुग्गियों में रह रहे गरीब लोगों को बना हुआ खाना वितरित किया गया गया और कुछ जगहों पर कच्चा राशन भी दिया गया। इधर इस काम में तेजी लान ओर समय पर लोगों को खाने की सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने एक कमेटी का गठन कर दिया है, जिसमें निगम के अधिकारियों, कुछ पाषदों और समाज सेवियों को शामिल किया गया है। इसके इलावा कमिश्नर एम.सी.एफ कोराना रिलीफ फंड के नाम से एक बैंक एकांउंट खोलने के आदेश भी दिये गये हैं, जिसमें कोई भी संस्था, उद्योग जगत, आम नागरिक कोराना राहत के लिए दान दे सकता है। निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने शहरवासियों को पुनः आश्वस्त किया है कि नगर निगम प्रशासन सामाजिक कार्यकताओं व संगठनों से मिलकर यह सुनिश्चित करेगा कि निगम क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे। उन्होंने यह भी अपील की है कि वे होम डिलवरी से ही जरूरत का सामान मंगवायें और घरों से ना निकलें, जिससे कि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।