Faridabad NCR
शराब तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 जनवरी। बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में 31 दिसंबर को थाना सेक्टर-8 की पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थान से 2 आरोपियों को शराब तस्करी करते हुए काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना सेक्टर-8 की टीम ने आकाश वासी कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-20 तथा इरफान वासी सेक्टर-3 को अलग-अलग जगह से अवैध शराब सहित काबू किया है, आकाश को 52 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है तथा आरोपी इरफान को कारमल स्कूल सेक्टर-7 डी के पास गिरफ्तार किया है। आरोपी से 28 अध्धे बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में मामले दर्ज कर लिये गये हैं। पूछताछ में सामने आया कि पैसे कमाने के लालच में आकर शराब तस्करी कर रहे थे। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।