Faridabad NCR
शराब तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 जनवरी। बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में 04 जनवरी को थाना NIT ने आरोपी सुमित वासी न्यू कॉलोनी फरीदाबाद को गांव फतेहपुर चंदीला से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी शराब के 52 पव्वे बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस चौकी संजय कॉलोनी टीम ने गस्त के दौरान आरोपी सूरज वासी गांव गौच्छी जीवन नगर पार्ट-2 को गांव प्रतापगढ़ एरिया से देसी शराब सहित काबू किया है। सूरज से 14 बोतल शराब देसी की बरामद की गई है। दोनों आरोपियो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को मुनाफा कमाने के लिए बेचते है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।