Faridabad NCR
शराब तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई, 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल 98 पव्वे देशी शराब बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों की धर-पकड के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों मे पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी व पुलिस थाना कोतवाली ने क्रमश: आरोपी आबिद अंसारी व गुलशन बंगा को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में 16 मार्च को थाना कोतवाली की टीम ने आरोपी गुलशन बंगा वासी AC नगर NIT फरीदाबाद को राम धर्म कांटा NIT-1 फरीदाबाद से 50 पव्वे देशी शराब सहित काबू किया है। इसी प्रकार पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने आरोपी आबिद अंसारी वासी सागरबिरत, प.बगाल हाल नगला एनक्लेव फरीदाबाद को रामफल मंडी नगला एनक्लेव, फरीदाबाद से 48 पव्वे सहित काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।