Faridabad NCR
शराब तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 दिसम्बर। बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में 30 दिसंबर को थाना सदर बल्लबगढ़, सेक्टर-8 और शहर बल्लबगढ़ की पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थान से चार आरोपियों को शराब तस्करी करते हुए काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि सदर बल्लबगढ़ की टीम ने योगेश वासी चंदावली तथा सन्नी को अलग-अलग जगह से काबू कर 27 बोतल देसी शराब, थाना सेक्टर-8 की टीम ने महेश वासी कृष्णा नगर को 52 पव्वा देसी शराब तथा थाना शहर बल्लबगढ़ की टीम ने कृष्ण वासी रघुवीर कॉलोनी बल्लबगढ़ को 50 पव्वे देसी शराब के साथ काबू किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि पैसे कमाने के लालच में आकर शराब तस्करी कर रहे थे। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।