Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाही, सरकारी राशन डिपो संचालक से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 दिसम्बर। पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलता प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में राशन राशन डिपो धारक को धमकी देकर फिरौती मांगने के संबंध में अपराध शाखा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि थाना आदर्श नगर में तरुण गोयल गली न० 1 नियर पंजाबी धर्मशाला आदर्श नगर बल्लबगढ ने एक लिखित शिकायत में बतलाया कि 13 दिसंबर की आरोपी अजय उर्फ अजू ने पहले शिकायतकर्ता से फोन पर बात की और फिर रात करीब 1.30 ब़जे आरोपी अजय उर्फ अजू अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता के घर पर आया और कहा कि तेरे बच्चो को मरवा दूगां फिर उससें 10 लाख रुपये की मांग की, जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज किया गया है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद तथा सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया, जिसपर अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्यवाही करते हुए अजय उर्फ अज्जु वासी गांव लुलवाङी जिला पलवल को गिरफ्तार किया गया है। जिससे एक मोबाइल बरामद हुआ है।
अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पूर्व में 5 मुकदमे अवैध हथियार के फरीदाबाद मे दर्ज है। आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है।