Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : किसानों द्वारा कल दिनांक 6 जनवरी 2021 को समय 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चक्का जाम करने के लिए किए गए अहान को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूर्णता अलर्ट है।
पुलिस ने प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए अपने सभी प्रबंध पुख्ता कर लिए हैं।
इस दौरान फरीदाबाद शहर में करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
लोगों पर सीसीटीवी कैमरा से भी निगाह रखी जाएगी।
सभी पुलिस उपायुक्त को अपने-अपने जोन में टियर गैस, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस, क्रेन और फायर ब्रिगेड से लैस रहने के निर्देश दिए गए हैं।
केजीपी टोल टैक्स पर पुलिस रिजर्व बल तैनात किया गया है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि शहर में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फरीदाबाद पुलिस की भीड़ में छिपे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी।