Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : किसान आंदोलन के चलते किसानों ने आह्वान किया है कि वह कल दिनांक 14 दिसंबर 2020 को एमएलए एमपी और मंत्रियों के आवास का घेराव करेंगे।
जिसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है।
फरीदाबाद पुलिस ने एम.एल.ए एम.पी और मंत्रियों के निवास स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।
फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद जिले के सभी टोल प्लाजा और जरूरी जगह पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर काफी सचेत है।
इस दौरान अगर पुलिस को लगेगा कि यह व्यक्ति माहौल खराब कर सकता है तो ऐसे व्यक्तियों को पहले ही नजरबंद कर दिया जाएगा।