Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री के के राव ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज को लॉक डाउन आदेशों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस ने आज 6 अप्रैल 2020 को नियमों का पालन ना करने वाले 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 31 मुकदमे भी दर्ज किए हैं। इसके अलावा फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डालन आदेशों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे ₹1 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला है। लाक डाउन के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 387 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 275 मुकदमे दर्ज किए हैं। वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 1980 चालान कर 16 लाख 27 हजार ₹900 रुपए वसूले।
पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस कर्मियों को कहा है कि रोड पर बेवजह कोई भी घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वह पुलिस को चकमा देकर निकल जाएंगे लेकिन यह उनकी गलत सोच होगी क्योंकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है,, सीसीटीवी कैमरा के द्वारा पुलिस नजर बनाए हुए हैं।