Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अप्रैल फरीदाबाद पुलिस लॉक डाउन आदेशों की पालना ना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने आज दिनांक 26 अप्रैल को 9 लोगों को किया गिरफ्तार। इस दौरान पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 12 f.i.r. भी दर्ज की है। इस दौरान पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे 140 वाहनों के चालान कर 11 वाहनों को जब्त किया है।
फरीदाबाद पुलिस ने नियमों की पालन ना करने वालों से 46 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें आवश्यकता पड़ने पर घरों से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें।