Faridabad NCR
गाड़ी में शराब तस्करी करते दो आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 पेटी अवैध शराब बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सराय की टीम ने अवैध शराब के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मिंटू राम तथा विनय का नाम शामिल है। आरोपी मिंटू एनटीपीसी, बदरपुर, दिल्ली का रहने वाला है वही विनय गाजियाबाद का निवासी है। पुलिस टीम ने 17 सितंबर को सुबह करीब 4:00 बजे सराय टोल नाके पर आरोपियों को ओरा गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से मौके पर 10 पेटी अवैध शराब मोटा मसाला बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सराय में शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी मिंटू ने विनय की गाड़ी को टैक्सी के तौर पर हायर किया था। मिंटू ने बताया कि वह पैसे कमाने के लालच में पास के ठेके से शराब लेकर दिल्ली जा रहा था जिन्हें पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।