Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, दो अलग-अलग मामलों में 6.08 ग्राम स्मैक व 230 ग्राम गांजा के साथ सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध, मकसूद अहमद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपी गौरव व आकाश को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच बोर्डर ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर आरोपी गौरव निवासी एस.जी.एम नगर फरीदाबाद को 6.08 ग्राम स्मैक सहित नजदीक टोल टैक्स सराय दिल्ली मथुरा रोड एरिया से काबू किया है। वहीं क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव. ने आरोपी आकाश निवासी ऊंचा गांव फरीदाबाद को 230 ग्राम गांजा सहित को ग्रीन बेल्ट बल्लभगढ़ एरिया से काबू किया है। जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में NDPS ACT की धाराओं में मामले दर्ज किये गये है।
आरोपी गौरव ने पूछताछ में बतलाया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है तथा 6.08 ग्राम स्मैक गुलाबी बाग दिल्ली में किसी अंजान व्यक्ति से 5000 रुपए में खरीद कर लाया था
वहीं आरोपी आकाश ने पूछताछ में बतलाय़ा कि वह 230 ग्राम गांजा महावीर कॉलोनी फरीदाबाद में किसी अंजान व्यक्ति से 2000 रुपए में खरीद कर लाया था
आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।