Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार बेचने वालों पर प्रहार, 5 देसी कट्टा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाही करते हुए 5 देसी कट्टा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम को गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति द्वारा देसी कट्टा बेचने बारे सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने निर्भय कुमार वासी अब्दुल नगर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार अंनगपुर फरीदाबाद को बाईपास रोड शमशान घाट सराय ख्वाजा के पास I-20 गाड़ी सहित काबू किया। आरोपी की जेब से एक देसी कट्टा व गाड़ी के अंदर रखे गेहूं के बोरा से चार देसी कट्टा बरामद हुए। जिसके विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से अब्दुल्ल नगर, हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा फरीदाबाद में लगभग 8-10 साल से किराये पर रह रहा है। वह ड्राइविंग सीखने का काम करता है। हरदोई उत्तर प्रदेश से देसी कट्टा बचने के लिए लेकर आया था।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।