Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में किया पैदल मार्च, अपराधिक स्थानों, दुर्घटना संभावित स्थानों व अन्य स्थानों पर किया निरीक्षण
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 जनवरी। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल के मार्गदर्शन में सेन्ट्रल जोन के सभी थाना प्रबंधकों ने अपने अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च कर अपराधिक स्थानों, दुर्घटना संभावित व अन्य स्थानों का दौरा किया है। जिसमें कोहरे के चलते दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करके समाधन किए जा रहे है। पुलिस टीम द्वारा मार्किट में सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया है व मार्किट में जाम लगने के कारण का जायजा लिया गया।
फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाना और अपराधिक गतिविधियों को रोकना है। पुलिस ने क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि अपराधिक गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस को सूचित करें, जिनको रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।