Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर अपराध शाखाओं द्वारा अवैध नशा बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1 किलो 196 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देखते हुए बताया कि मामलें में अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल पासवान (31) वासी निहाल कॉलोनी नई पालम विहार गुरुग्राम को गुरुग्राम मोड फरीदाबाद से 1 किलो 196 ग्राम गांजा सहित काबू किया है, जिसके विरुद्ध थाना डबुआ में NDPS की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी 1 किलो 196 ग्राम गांजा 12000 रुपये में फरीदाबाद से किसी व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी नशा करने का आदी है, जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।