Faridabad NCR
यातायात अवरोध उत्पन्न करने, लेने चेंज करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाही जारी, 27 मामले किए दर्ज
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 दिसम्बर। बता दें कि फरीदाबाद पुलिस शहर में कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक मार्ग पर अवरोध करने पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता, जिस संबंध में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा 27 मामले पंजीकृत किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 12 दिसम्बर को सुरजकुण्ड क्षेत्र के शादी समारोह स्थल लोटस फार्म व आनन्दवन फार्म द्वारा यातायात व्यवस्था को ठीक प्रकार से व्यवस्थित ना करके जाम की स्थिति उत्पन्न करने पर संचालक के विरुद्ध थाना सूरजकुंड में मामले दर्ज किए गए हैं, इसी प्रकार नेशनल हाईवे पर लेन चेंज करने, सड़क पर वाहन खडा करके जाम की स्थिति उत्पन्न करने के मामले में कार्रवाई करते हुए खेडीपुल, सेक्टर-31, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-8,सेन्ट्रल, पल्ला, सेक्टर-58, सुरजकुण्ड, सेक्टर-17 तथा सराय ख्वाजा में मामले पंजीकृत किये गये हैं।
थाना सेक्टर-31 में 7, ओल्ड फरीदाबाद व सेन्ट्रल में 3-3, थाना सेक्टर-58, सुरजकुण्ड, पल्ला और सराय ख्वाजा में 2-2 मामले दर्ज किए गए है।
फरीदाबाद पुलिस की अपील है कि आमजन के आवागमन को सुगम व सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का सहयोग करें। अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करके मार्ग अवरोध करने के भागीदार न बने और अपनी लाइन में वाहन चलाएं।
साथ ही शादी समारोह स्थलों के मालिक/संचालक को भी सूचित किया जाता है कि समारोह स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था रखे, समारोह स्थल के बाहर सड़क पर जाम ना लगने दे अन्यथा उलघंना करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।