Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी आई.एम.टी. में मधुकर शुक्ला वासी एस.आर.एस. रेजिडेंसी, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16/17 सितम्बर की रात को कोई नामपता नामालूम उसके सेक्टर-68 आई.एम.टी. स्थित पम्प प्लांट से एल्यूमिनियम का सामान, मोटर, इन्वर्टर, वेइंग मशीन व अन्य सामान चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश वासी इमामुद्दीनपुर, फरीदाबाद, मोहित वासी चांदपुर, फरीदाबाद व फारुख वासी गांव हजरतपुर जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश हाल गांव भतोला, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि ओमप्रकाश व मोहित ने प्लांट मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद उन्होंने चोरी के सामान को फारूख जो कबाडी का काम करता है उसको बेच दिया था, फारूख से 50 हजार रूपये बरामद किये गये।
आऱोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।