Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में गांजा बेचने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2.787 किलोग्राम गांजा बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों व नशा उपलब्ध करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच AVTS व क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने नशा तस्करी के मामले में अकरम व तमेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने अकरम (28) वासी गांव मादलपुर धौज फरीदाबाद को 2.480 किलोग्राम गांजा सहित मादलपुर रोड करनेरा फरीदाबाद से काबू किया। वहीं क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने तमेश वासी समयपुर रोड बल्लभगढ फरीदाबाद को 307 ग्राम गांजा सहित समयपुर रोड के पास से काबू किया है।
आरोपी अकरम ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी है तथा 2.480 किलोग्राम गांजा को गुवाहाटी पंजाब मे किसी व्यक्ति से 32000/- रू रुपए में खरीद कर लाया था, वहीं आरोपी प्रवीन सदर बाजार दिल्ली से किसी व्यक्ति से 500 ग्राम गांजा लेकर आया था जिसमे से कुछ उसने बेच दिया तथा कुछ पी लिय़ा व 307 ग्राम आरोपी से बरामद किया गया।
आरोपी अकरम को पुछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर रिमांड पर लिया गया है।