Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, दो अलग-अलग मामलों में 9.55 ग्राम स्मैक के साथ महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध, मकसूद अहमद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में महिला आरोपी गुड्डी व ईमरान उर्फ साहिल को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर महिला आरोपी गुड्डी निवासी कलंदर कॉलोनी बल्लभगढ़ को 4.55 ग्राम स्मैक सहित कलंदर कालोनी बल्लबगढ एरिया से काबू किया है। वहीं क्राईम ब्रांच एन.आई.टी. ने आरोपी ईमरान उर्फ साहिल निवासी नेहरु कालोनी एन.आई.टी. को 5 ग्राम स्मैक सहित बिजली पावर हाऊस नेहरु कालोनी से काबू किया है। जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में NDPS ACT की धाराओं में मामले दर्ज किये गये है।
महिला आरोपी गुड्डी ने पुछताछ में बतलाया कि उसको एक व्यक्ति स्मैक बेचने के लिए देकर गया था, वह इस स्मैक को बेचती और कमीशन के रूप में 5000 रुपए मिलते।
वहीं ईमरान उर्फ साहिल ने बताया कि वह 5 ग्राम स्मैक 10000/- रु में दिल्ली सदर बाजार में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।
आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई ।