Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 अगस्त को क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने रजत(25) वासी बदायू को एक देसी कट्टा सहित बाई पास रोड पल्ला फरीदाबाद से व क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने अरुण(2) वासी भुड कॉलोनी फरीदाबाद को एक देसी कट्टा सहित IMT गांव सोतई फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
आरोपियों को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।