Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, देसी कट्टा सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई को क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव(26) व फरीद(28) वासी धौज फरीदाबाद को राजीव कालोनी सेक्टर 56 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी गौरव से पुछताछ मे सामने आया कि वह देसी कट्टा को बरैली मे किसी व्यक्ति से 6000 रुपये मे खरीद कर लाया था जिसके लिये 3000 रुपये फरीद ने दिये थे। गौरव की परचून की दुकान है तथा फरीद होटल चलाता है।
गौरव पर पुर्व में लडाई झगडे सहित कुल 4 मामले दर्ज है
आरोपी फरीद को जेल भेजा गया है वहीं गौरव को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।