Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी कट्टा व 1 कारतुस बरामद

FaridabadHindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने विकी(19) ,अपराध शाखा AVTS की टीम ने साहिल(28) व अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने विशाल(23) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हैं बताया कि 6 मई को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर विकी(19) वासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 को बाईपास रोड सेक्टर 37 से एक देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है, पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी नशा करने का आदी है तथा देसी कट्टा उसे राजीव कॉलोनी मे ही पडा मिला था जिसने अपने पास रख लिया था। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
अपराध शाखा AVTS की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 मई को साहिल(28) वासी फतेहपुर बेरी दिल्ली को सिकरौना रोड से एक देशी कट्टा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। वह देसी कट्टा व कारतूस को दिल्ली मे किसी अंजान व्यक्ति से 3500 रुपये मे लेकर आया था ।
वहीं अपराध शाखा सेक्टर 48 टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 मई को विशाल(23) वासी सेक्टर 48 को सेक्टर 40 से कट्टा सहित गिरफ्तार किया है, उसे यह देसी कट्टा मोहना गॉव में नहर पर पडा मिला था।
तीनो आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।