Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी कट्टा व 1 कारतुस बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 , क्राईम ब्रांच उंचा गांव व क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले 3 आरोपियों को 3 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मई को क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अमन खान(24) वासी आगरा उत्तर प्रदेश को गांव सौतई पुल IMT एरिया से, क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने विशाल(19) वासी सेक्टर 18 फरीदाबाद को गांव गोच्छी मुजेसर व क्राईम ब्रांच AVTS ने सहजाद(34) वासी निवासी गांव आली मेव जिला पलवल को भनकपुर सिकरी रोड पुल एरिया से देशी कट्टा सहित काबू किया। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अमन खान(24) देसी कट्टा फरीदाबाद मे ही किसी व्यक्ति से 5000 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी विशाल(19) देसी कट्टा को नोएडा से किसी व्यक्ति से 5000 रुपये मे खरीद कर लाया था वहीं आरोपी सहजाद(34) से पुछताछ मे सामने आया कि वह देसी कट्टा अपनी पत्नी के भाई से लेकर आया था
आरोपी सहजाद से 1 देसी कट्टा व 1 कारतुस बरामद हुआ है
आरोपी अमन खान पर पुर्व मे 2 चोरी के मुकदमे दर्ज है
तीनों आरोपियो को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।