Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी कट्टा बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 , क्राईम ब्रांच DLF व क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले 3 आरोपियों को 3 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सागर(29) वासी तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद को आगरा कैनाल सेक्टर 3 से, क्राईम ब्रांच सेक्टर DLF की टीम ने अमन(25) वासी डबुआ फरीदाबाद को NIT-5 व क्राईम ब्रांच NIT ने शाहरुख(25) वासी रिष्ट मेवात को क्रैसर रोड जोन धौज से देशी कट्टा सहित काबू किया। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सागर(29) ने देशी कट्टा अपने पडोसी से 6000/-रू में खरीदा था। आरोपी अमन(25) देसी कट्टा अपने गांव से किसी व्यक्ति से 6000/-रू में खरीद कर लाया था। वहीं आरोपी शाहरुख(25) देसी कट्टा अलवर से किसी व्यक्ति से 5000/-रू मे खरीद कर लाया था।
तीनों आरोपियो को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।