Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार कर 1 देसी पिस्टल व 1 देसी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने संजय शर्मा(39) वासी शिव कालोनी बल्लभढ फरीदाबाद को IMT एरिया फरीदाबाद से 1 देसी पिस्टल सहित व अभिषेक(20) वासी कलंदर कॉलोनी फरीदाबाद को IMT सोतई गांव फरीदाबाद के पास से 1 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
आरोपियों को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।