Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस क्राईम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 देसी कट्टे बरामद किये है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने दिनेश(30) वासी गांधी कालोनी फरीदाबाद को देसी कट्टा सहित एस.जी.एम नगर के पास से, क्राईम ब्रांच AVTS भूपानी की टीम ने दानीश(21) वासी सेक्टर 56 फरीदाबाद को देसी कट्टा सहित सेक्टर 56 से व क्राईम ब्रांच AVTS सिकरोना ने विनीत(23) वासी सारन फऱीदाबाद को देसी कट्टा सहित सरुरपुर गांव से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।