Faridabad NCR
सत्य खबर पोर्टल व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का फरीदाबाद पुलिस खंडन करती है
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आपको बता दे की होटल संचालक के द्वारा पुलिस को देर रात खाना ना देने पर पुलिस ने होटल संचालक के साथ की मारपीट की खबर वायरल हो रही थी जो कि सत्य से बिल्कुल विपरीत है।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में कुछ पुलिस कर्मी एक होटल संचालक के साथ खींचातानी करते हुए नजर आ रहे और होटल संचालक को पुलिस की गाड़ी में बिठाया जा रहा है।
सच्चाई यह है की बल्लभगढ़ आदर्श नगर थाना के अंतर्गत आने वाला संजय ढाबा देर रात तक खुलने को लेकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने ढाबे को बंद करने के लिए ढाबे संचालक से बात की परंतु ढाबे मालिक ने शराब पी हुई थी और ढाबे बंद करने की बात को लेकर ढाबा मालिक पुलिस पर ही लाल पीला हो गया और पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलोच करने लगा जिस पर पुलिसकर्मीयो ने इस बारे में थाने में सूचना दी जिस पर उसी वक्त पीसीआर आ गई और उसको थाने ले जाया जा रहा था, लेकिन वह थाना जाने को तैयार नहीं था। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो उसी वक्त का है
यह वाक्या देर रात का है, लगभग 11:30 बजे संजय ढाबा खुला हुआ था पुलिस गश्त के दौरान पुलिस ने ढाबा मालिक को ढाबा बंद करने के लिए बोला जब उसने ढाबा बंद नहीं किया तो पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो ढाबा मालिक संजय सैनी जिसने शराब पी रखी थी, ने पुलिस के साथ ही गाली गलौज शुरू कर दी
ढाबा मालिक द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार झूठे थे संचालक संजय सैनी के मुताबिक उसने यह आरोपी पत्रकार के कहने से लगाए थे।
ढाबा संचालक संजय सैनी ने मौजिज व्यक्तियों के सामने लिखित में अपनी गलती मानी और पुलिस पर लगाए गएआरोपों को निराधार बताया, साथ ही उसने एक अन्य पत्रकार को दी गई वाइट में इसका खुलासा किया मैंने जानबूझकर अपनी गलती छुपाने के लिए पुलिस पर आरोप लगाए थे जबकि मेरा ढ़ाबा रात को 11:30 बजे तक खुला हुआ था।
ढाबा मालिक ने पुलिस के साथ बदसलूकी करने के चलते सभी पुलिसकर्मियों से लिखित मे माफी मांगी है साथ ही मौजिज व्यक्तियो ने भी उसकी गलती की माफी के लिए लिखित मे दिया। साथ ही मौजिज व्यक्तियों के द्वारा लिखित मे देने पर पुलिस द्वारा ढ़ाबा मालिक के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।