Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 अप्रैल फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद जिले में ड्रोन कैमरा के द्वारा निगरानी की है। पुलिस ने थाना धौज एरिया में आने वाले गांव फतेहपुर तगा के अलावा सेक्टर 7, सेक्टर 3, मंगर में ड्रोन कैमरा उड़ाया था। फरीदाबाद पुलिस विभिन्न एरिया के अंदर ड्रोन कैमरा उठाकर लोगों को घरों में रहने के लिए हिदायत दे रही है। फरीदाबाद पुलिस ड्रोन कैमरे के द्वारा लोगों पर नजर बनाए हुए हैं और उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ संबंधित थाना में कानूनी कार्रवाई की जाती है।
पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने बताया कि रोड के अलावा आसमान से भी लोगों की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है। अगर नियमों का पालन ना करने की लापरवाही सामने आती है तो फरीदाबाद पुलिस ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।