Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद पुलिस ने 1977 वाहन चालकों के चालान काटकर लगाया 22.55 लाख रुपए का जुर्माना, लेन चेंज के 438 व ओवरस्पीड के 241 चालान शामिल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा एवं आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने रॉन्ग लेन तथा ओवरस्पीड गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ओवरस्पीड व लेन बदलने वाले 679 सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1977 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने ओवरस्पीड व गलत लाइन में ड्राइविंग करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत गलत लाइन में ड्राइव करने वाले और तय गति सीमा से अधिक गति में वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1977 वाहन चालकों के चालान काटे गए जिसमें लेन ड्राइविंग के 438 तथा ओवरस्पीड के 241 चालान शामिल है। इस दौरान उनको समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइव करें। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि रॉन्ग लाने में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि तेज गति सीमा के अंदर ही वाहन चलाएं। अधिक स्पीड में वाहन चलाने से आपको आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com