Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अंडरएज व (जुगाड) सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1579 वाहन चालकों का काटा चालान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा एवं आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने जुगर्स तथा अंडर एज गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 1579 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल काट कर जुगाड बनवाकर(ऑथराइज वाहन) रोड पर चलाने वाले वाहन चालको व अंडरएज में ड्राइविंग करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत जुगर्स में ड्राइव करने वाले और अंडर एज वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने 1579 वाहन चालकों के चालान काटे जिसमें 16 जुगर्स चालान तथा 3 चालान अंडरएज ड्राइविंग के शामिल है। इस दौरान उनको समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ट्रैफिक नियमों में गाडी ड्राइव करें। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि ऑवर स्पीड में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं इसलिए बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। जुगाड के द्वारा मोटरसाइकिल को कट कर बनाए गए वाहनों से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। जुगाड पर चालक का नियंत्र नही रहता है। चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।