Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलाए गए यातायात अभियान में सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात- श्री जयपाल के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने अपने थानाक्षेत्रों में नाका लगाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए पिछले 10 दिनों में 1808 वाहनों के चालान काटे जिसमे से 115 वाहनों को जब्त भी किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात- श्री जयपाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोग बिना अपनी जान की परवाह किए व बिना सुरक्षात्मक उपकरणों के वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से सड़क पर होने वाले हादसों में उन्हें गंभीर चोटें आती है और जान-माल की बहुत बड़ी हानि होती है।
पुलिस प्रशासन द्वारा काटे गए कुल चालानों में सबसे ज्यादा 364 चालान यातायात पुलिस द्वारा काटे गए| काटे गए कुल 1808 चालानों में 223 चालान ट्रिपल राइडिंग, 33 प्रदुषण, 108 ब्लैक फिल्म, 1329 अन्य यातायात नियम उल्लंघनों के तहत काटे गए व 115 वाहनों को जब्त किया गया।
यातायात में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन चलाने से रोकें और उन्हें यातायात के नियमों के बारे में अवगत करवाएं। युवावस्था में बच्चे अपने साथियों के साथ नियमों की जानकारी के अभाव के चलते अपनी जान को हथेली पर रखकर बिना कोई सुरक्षा उपकरणों के तेज गति में वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है जिसका खामियाजा उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को भुगताना पड़ता है। अत: आपसे अनुरोध है कि आप खुद सुरक्षित रहें और अपने बच्चों और साथियों को भी सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें।