Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस ने चलाया सफाई अभियान, सभी कार्यालय, थाना चौकी और क्राइम ब्रांच में की गई सफाई
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा सभी पुलिस थाना व कार्यालय को साफ सुथरा रखने के दिशा निर्देश के तहत आज फरीदाबाद पुलिस द्वारा सफाई अभियान चलाकर थानों व कार्यालय को में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में अच्छे विचारो का उदगम होताहै” यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये सफाई अभियान में हमें भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत हम अपने थाना, पुलिस चौकी ऑफिस आदि को रोज स्वच्छ करने की जरुरत है। ‘स्वच्छता’ ही स्वस्थ और शान्तिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र है। हमें स्वच्छता को रोज की दिनचर्या में शामिल करना है। जिससे स्वच्छ जीवन का निर्माण हो।
हमें साफ सुथरी वर्दी के अलावा अपने आस-पास की स्वच्छता, और कार्यस्थल की स्वच्छता के साथ- साथ पर्यावरण की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए । साफ – सफाई हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए है। जहां स्वच्छता है वहा अच्छा स्वास्थ्य है। हमें अपने घर के अलावा आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इधर-उधर कचरा ना फेके, हमेशा कूड़ेदान का प्रयोग करे। स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में शामिल करके अपने घर, समाज और राष्ट्र की स्वच्छता को बढ़ावा दे। खुद भी साफ सफाई रखे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश के तहत सभी पुलिसकर्मी अपने कार्यालय को साफ रखेंगे साथ ही पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने का प्रयास किया जाएगा। साफ सफाई अभियान के क्रम में आज फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न युनिटो ,थानों चौकियों और कार्यालय में सफाई अभियान चलाया गया।