Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, 7 किलो 480 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया काबू, स्कूटी पर लेकर आया था गांजा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 7 किलो 480 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दिल्ली से इस्माइलपुर पल्ला में स्कूटी पर सवार होकर गांजा बेचने के लिए लेकर आएगा, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने नाकाबंदी कर हैदर अली वासी नासपट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल आली विहार दिल्ली को मच्छी मार्केट इस्माइलपुर से 7 किलो 480 ग्राम गांजा सहित काबू किया, जिस पर थाना पल्ला में NDPS Act की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 8-10 दिन पहले बिहार से 10 किलो गांजा ₹50000 में लेकर आया था, जिसमें से उसने ढाई किलो के लगभग गांजा दिल्ली में बेच दिया, बाकि को फरीदाबाद में बेचने के लिए लेकर आया था।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी के अपराधी रिकॉर्ड के बारे में भी जांच की जा रही है।