Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, 2 पिस्तौल, 3 देसी कट्टे व एक कारतूस बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS , सेक्टर-56, NIT, और सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी कुमार सेन, सलिम, साकिर, गंगाप्रसाद व प्रिंस को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 04 मार्च को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने कार्रवाई करते हुए 2 देसी पिस्तौल, 3 देसी कट्टे व एक कारतूस बरामद करके 5 आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा NIT की टीम ने कुमरसेन वासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ को लेजर वैली पार्क सुरजकुण्ड रोड फरीदाबाद से एक देसी कट्टा सहित व सलिम वासी सेक्टर-3 बल्लभगढ फरीदाबाद को सेक्टर-46 की मार्किट से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा AVTS की टीम ने साकिर वासी गांव धौज को गांव फतेहपुर तगा से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस, अपराध शाखा सेक्टर-56 टीम ने गंगा प्रसाद वासी राहुल कॉलोनी सेक्टर-3 को राजा चौक बुध विहार पार्क NIT-3 से एक देसी कट्टा सहित व अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने प्रिंस वासी गांव थमनबिगा जिला गया बिहार हाल मिर्जापुर मोड बल्लभगढ को सेदपुर रेलवे लाईन तिगांव से एक देशी पिस्तौल सहित काबू किया है, आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होने आगे बताया कि पूछताछ में सामने आया कि कुमरसेन देसी कट्टा को मथुरा में किसी अंजान व्यक्ति से 2000/-रु खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है।
सलीम देसी कट्टे को सदर बजार दिल्ली में किसी अंजान व्यक्ति से 3500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है।
साकिर देसी पिस्तौल व कारतूस को अलवर बस स्टेंड पर किसी अंजान व्यक्ति से 4500/-र में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है।
गंगा प्रसाद देसी कट्टा को रेलवे स्टेशन से किसी अंजान व्यक्ति से 5000/-रु में खरीद कर लाया था।
प्रिंस देसी पिस्तौल को किसी व्यक्ति से 4000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में लूट, चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। पांचों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।