Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 जुलाई। पुलिस आयुक्त महोदय श्री ओम प्रकाश सिंह ने फरीदाबाद जिले में लूट, डकैती, चोरी, स्नैचिंग की वारदातों में शामिल 300 से अधिक अपराधियों की सूची तैयार की है।
पुलिस आयुक्त महोदय ने सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, क्राइम ब्रांच को आदेश जारी किए हैं कि वह सभी आप अपने एरिया में अपराधियों की जन्म कुंडली तैयार करें।
पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद में चार्ज संभालते ही अपराधियों को सख्त संदेश पहले ही दे चुके हैं कि वह फरीदाबाद में अपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि फरीदाबाद शहर में जितने भी सक्रिय अपराधी है उनको चिन्हित कर फरीदाबाद पुलिस उनको सलाखों के पीछे ठोकेगी क्योंकि अपराधियों की सही जगह वही है।
अपराधियों को यह बात अच्छी तरह से समझ में आ जानी चाहिए कि फरीदाबाद पुलिस ने उनका अपराधिक रिकॉर्ड तैयार कर लिया है अब उन पर कार्यवाही होनी है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस की प्राथमिकता यह रहेगी कि फरीदाबाद शहर में अपराधी अपराध करने से पहले कई बार सोचे।
पुलिस आयुक्त महोदय ने यह साफ कर दिया है कि फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के साथ आरपार के मूड में है।