Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने 3 अलग-अलग मामलों में आरोपी अमित, सागर व मुस्ताक को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टे, 1 जिंदा कारतूस व एक बटनदार चाकु बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 मार्च को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने अमित हाल वासी लाल कुआं पुल प्रहलादपुर नई दिल्ली को डबुआ चौक व सागर वासी बल्लभगढ़ को सेक्टर-2 बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया। अमित के पास से बटनदार चाकु तथा आरोपी सागर से देसी कट्टा बरामद हुआ।
वहीं क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने मुस्ताक वासी गाँव धादूका जिला नुह को देसी कट्टा सहित गांव सिकरोना NIT फरीदाबाद से काबू किया है।
आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित बटनदार चाकू को डबुआ मंडी से लाया था, जिसका आपराधिक रिकार्ड भी है।
वहीं सागर देसी कट्टा को 2500 रुपए में किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था ।
आरोपी मुश्ताक देसी कट्टा को कामा राजस्थान से 4000 रुपए में लेकर आया था, आरोपी पर पूर्व में गउकसी सहित 4 मुकदमे दर्ज है।
आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।